स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत भूटान के प्रधानमंत्री गर्मजोशी से मिले

भूटान के प्रधानमंत्री ने भारत को भरोसेमंद भागीदार बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान आने का निमंत्रण दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 March 2024 03:03:04 PM

prime minister of india and bhutan met warmly

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गर्मजोशी से मिले। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं और फरवरी 2024 में पदभार संभालने केबाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दाशो शेरिंग तोबगे ने द्वीपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के मध्य बुनियादी ढांचे के विकास, संपर्क, ऊर्जा, जलविद्युत सहयोग, लोगों केबीच आदान-प्रदान और विकास सहयोग सहित द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने भारत-भूटान की विशिष्‍ट एवं अद्वितीय मित्रता को और मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की। भूटान के प्रधानमंत्री ने भूटान की विकासात्मक प्राथमिकताओं में एक विश्वसनीय, महत्‍वपूर्ण और भरोसेमंद भागीदार के रूपमें भारत की असाधारण भूमिका की सराहना की। भूटान नरेश की ओर से प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले सप्ताह भूटान आने का निमंत्रण दिया और प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश का यह निमंत्रण स्वीकार किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]