स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना की राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात लैंडिंग

देश में कई आपात लैंडिंग सुविधायुक्त राजमार्ग हवाई पट्टियां तैयार

सुखोई एसयू-30 और हॉक जैसे लड़ाकू विमानों ने की सफल लैंडिंग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 19 March 2024 01:43:52 PM

air force emergency landing on national highway (file photo)

बापटला (आंध्र प्रदेश)। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने बापटला जिले में अडांकी केपास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 को हवाई पट्टी की तरह इस्तेमाल करते हुए आपातकालीन लैंडिंग सुविधा ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस दौरान सुखोई एसयू-30 और हॉक जैसे लड़ाकू विमानों ने सफल ओवरशूट किया, इसके बाद एएन-32 तथा डोर्नियर परिवहन विमान राजमार्ग पर उतरे और फिर उन्होंने इसी पट्टी से उड़ान भरी। वायुसेना के निर्देशों के अनुसार 4.1 किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी कंक्रीट हवाई पट्टी का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने किया है। इसी तरहसे देश के विभिन्न हिस्सों में अन्य हवाई पट्टियां पहले सेही वायुसेना केलिए उपलब्ध हैं।
भारतीय वायुसेना ने इससे पहले इस तरह की गतिविधि का आयोजन 29 दिसंबर 2022 को किया था। आंध्र प्रदेश में यह आपातकालीन लैंडिंग सुविधा हालही में प्रायद्वीपीय भारत केलिए प्रारंभ की गई है। आपातकालीन लैंडिंग सुविधा से युक्त राजमार्ग हवाई पट्टियां आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान भारतीय वायुसेना के हवाई संचालन के लचीलेपन को बढ़ाती हैं और ये दूर-दराज के क्षेत्रों में मानवीय सहायता एवं आपदा राहत संचालन के दौरान अमूल्य संपत्ति की तरह ही भूमिका निभा रही हैं। गौरतलब हैकि भारतीय वायुसेना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय केसाथ देश में उपयुक्त स्थानों पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा केलिए संयुक्त रूपसे काम कर रही है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान जटिल बहुआयामी गतिविधियों के संचालन केलिए भारतीय वायुसेना और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जिला प्रशासन, राज्य पुलिस तथा नागरिक एजेंसियों केबीच उच्चस्तर के तालमेल और संपर्क सुविधा का श्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]