स्वतंत्र आवाज़
word map

गोला बारूद युक्त बार्ज नौका नौसेना को सौंपी

नौसेना की परिचालन क्षमताओं व कर्तव्य निष्पादन में तेजी आएगी

मेक इन इंडिया पहल की गौरवशाली ध्वजवाहक हैं बार्ज नौकाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 March 2024 02:43:34 PM

barge boat with ammunition handed over to navy

मुंबई। भारतीय नौसेना केलिए 11x गोला बारूद केसाथ टारपीडो सह मिसाइल परियोजना के अंतर्गत ठाणे के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम शिपयार्ड मेसर्स सूर्यदिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की निर्मित गोला बारूद सह टारपीडो सुविधा युक्त मिसाइल बार्ज नौका एलएसएएम 18 (यार्ड 128) को एनएडी (करंजा) केलिए कमोडोर विक्रम बोरा एनडी (एमबीआई)/ जीएम (टेक) ने मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड को सौंप दिया है।
गौरतलब हैकि रक्षा मंत्रालय और ठाणे के मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच 5 मार्च 2021 को गोला बारूद सह टारपीडो सुविधा युक्त मिसाइल बार्ज नौका एलएसएएम 18 (यार्ड 128) के निर्माण के उद्देश्य से अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। इन नौकाओं के भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने से नौसेना की परिचालन क्षमताओं एवं कर्तव्यों को पूरा करने में गति मिलेगी, जिससे बांधों एवं घाटों और बाहरी बंदरगाह दोनों स्थानों पर भारतीय नौसेना के जहाजों केलिए सामान/ गोला बारूद के परिवहन, लदान तथा चढ़ाने-उतारने की सुविधा मिलेगी। ये छोटे जहाज प्रासंगिक नौसेना नियमों और भारतीय शिपिंग रजिस्टर के विनियमन के तहत स्वदेशी रूपसे तैयार तथा निर्मित किए गए हैं। बार्ज नौकाओं का मॉडल परीक्षण विशाखापत्तनम की नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में किया गया और ये बार्ज नौकाएं भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल की गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]