स्वतंत्र आवाज़
word map

संदिग्ध धोखाधड़ी कॉल से सावधान रहें!

साइबर क्राइम हेल्पनंबर पोर्टल या वेबसाइट पर करें रिपोर्ट

दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 March 2024 04:04:38 PM

beware of suspected scam calls!

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने दूरसंचार विभाग का नाम लेकर लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के बारेमें सलाह दी हैकि, जिनमें कॉल करने वाले व्यक्ति डीओटी का नाम लेकर उसके सभी मोबाइल नंबर काट देने या उनके मोबाइल नंबर का कुछ अवैध गतिविधियों में दुरूपयोग होने की धमकी दे रहे हैं। डीओटी ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों जैसे +92-xxxxxxxxxx से फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर ‍नागरिकों को ठगने वाले व्हाट्सएप कॉल केबारे में भी आगाह किया है। साइबर अपराधी ऐसी कॉलों के जरिए साइबर अपराध/ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने केलिए धमकी देने/ व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।
दूरसंचार विभाग अपनी ओरसे किसीको भी ऐसी कॉल करने केलिए अधिकृत नहीं करता है, उसने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोईभी जानकारी साझा नहीं करने को कहा है। डीओटी ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल www.sancharsaathi.gov.in की 'चक्षु रिपोर्ट संदिग्ध धोखाधड़ी संचार' सुविधा पर ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेशों की रिपोर्ट करने का परामर्श दिया है। इससे दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि केलिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी। संचार साथी पोर्टल की 'नो योर मोबाइल कनेक्शंस' सुविधा पर नागरिक अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शनों की जांच भी कर सकते हैं और ऐसे किसीभी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं, जो उन्होंने नहीं लिया है या जिसकी उन्हें आवश्यकता नहीं है। डीओटी ने पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो चुके लोगों को भी साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की सलाह दी हुई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]