स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 30 April 2024 11:08:55 AM
अस्ताना (कजाकिस्तान)। भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने 26 अप्रैल को अस्ताना कजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सभी एससीओ सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों ने एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए। बैठक केबाद एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें एससीओ के रक्षा मंत्रियों ने अन्य पहलों के अलावा 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के विचार को विकसित करने पर सहमति व्यक्त की, जो 'वसुधैव कुटुंबकम' के प्राचीन भारतीय दर्शन का परिचायक है।
भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बैठक में एससीओ क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने केप्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने एससीओ सदस्य देशों की समृद्धि और विकास केलिए आतंकवाद के सभी रूपों केप्रति ज़ीरो टॉलरेंस दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन के भारत के लंबे समय से चले आ रहे प्रस्ताव का उल्लेख किया। उन्होंने हिंद-प्रशांत केलिए भारत के प्रस्तावित 'क्षेत्र में सभी केलिए सुरक्षा और विकास (सागर एसएजीएआर)' की अवधारणा पर भी प्रकाश डाला।