स्वतंत्र आवाज़
word map

नौ वर्ष का हुआ स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम!

हमारा साथ देने के लिए सभी का कोटि-‌कोटि धन्यवाद!

ढाई करोड़ से ज्यादा हिट्स और 698 जीबी बैंडविथ

Wednesday 4 January 2017 03:46:46 PM

दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा

swatantraawaz.com

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम हिंदी दैनिक समाचार पोर्टल ने आज अपनी स्‍थापना और सफलता के नौ वर्ष पूरे किए। इस कठिन संघर्षमय यात्रा में हमारा साथ देने के लिए आप सभी का कोटि-‌कोटि धन्यवाद। जी हां! स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम के कंटेंट और विश्लेषणों को आपने पढ़ा है, इसीलिए सर्वर ने वर्ष 2016 में 25,564,615 यानी ढाई करोड़ से भी ज्यादा हिट्स, 473,813 यूनिक विज़िटर और 698.07 जीबी का स्पेस स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम के कंट्रोल पैनल पर दर्ज किया है। इंटरनेट की दुनिया में जो रहते हैं, वो यह जानते हैं कि किसी भी मध्यमवर्गीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट की लोकप्रियता के लिए यह डाटा कितना बड़ा महत्व रखता है। गूगल ने भी अपनी लोकप्रियता मैरिट के दस में से तीन अंक हमको दिए हैं और गूगल पेजरैंक चैकर पर जाकर जब हमने देखा तो उसने स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम की पीआर क्वालिटी को भी वैरी स्ट्रांग रिमार्क दिया है।
स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम के वर्ष 2016 के हिट्स, यूनीक विज़िटर्स और बैंडविथ की पुष्टि के लिए स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम के कंट्रोल पैनल का वेब स्टेट्स डाटा हमने इस पेज पर प्रदर्शित किया है, जो इस पोर्टल के व्यापक प्रसार क्षेत्र एवं लोकप्रियता का निर्विवाद और तकनीकी रूपसे अधिकारिक प्रमाण है। आप जान ही रहे हैं कि टीवी मीडिया से भी आगे दुनिया की यह सबसे तीव्र मीडिया क्रांति है, जिसकी कोई भी चिन्हित या प्रतिबंधित या भौगोलिक सीमा नहीं है, इसका महत्व हर क्षेत्र में परिलक्षित है। युवाओं में विशेषरूप से इसकी लोकप्रियता अपने चरम पर है और आज यह किसी भी जनमत जैसे ताकतवर मंच के रूप में देखा जा रहा है।
मित्रों! आपके सहयोग और प्यार ने हमें इतना अभिभूत किया है कि उसकी प्रशंसा करते हुए हमारा मन नहीं भर रहा। आपने हमें देश के लावलश्कर संपन्न नामी-गिरामी हिंदी समाचार पोर्टलों के सामने जिस हनक से स्थापित किया है, वह अकथनीय है और साफ महसूस ‌की जा स‌कती है। अहंकार की बात नहीं है, मगर यह जरूर कहेंगे कि कंटेंट की गुणवत्ता के मामले में हम देश के किसी भी नामधारी हिंदीभाषी समाचार चैनल, समाचार पत्र और पोर्टल से पीछे नहीं रहे हैं। यह तब है, जब औरों के पास बड़े संसाधन और दिग्गज़ मौजूद हैं, जबकि हम संसाधनविहीन और केवल इक्का-दुक्का हैं, मगर हमारे साथ है आपका उत्साह और बेशकीमती साथ, जिसमें आपने स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम को तूफानों और पर्वतों से टकराना सिखा दिया है।
मित्रों! आज देश-दुनिया में ऑनलाइन मीडिया का तेजी से विस्तार रहा है। दिग्गज़ समाचार चैनल अपने मीडिया हब की रणनीतियां बदलने में लग गए हैं। ऑनलाइन मीडिया के बिना अब राजनीतिज्ञों, कार्पोरेट और बाज़ार का काम चलने वाला नहीं है। देश का 99 फीसदी युवा आज ऑनलाइन है। मठाधीश चैनलों की मनमानी को इसी ने रोका है। जिनके पास कलम है, उनकी यह दुनिया है और जिनके पास जुगाड़ है, उनका अब कोई भविष्य नहीं है। कलम की असली जंग शुरू हो चुकी है। मैदान में अब केवल वही होगा, जिसके पास ‌हिम्मत, कलम और माउस होगा। ऑनलाइन मीडिया दुनिया में एक तीसरी शक्तिशाली मीडिया क्रांति का उदय हो चुका है, जो कलम और जनसामान्य की असली ताकत बन गई है। बहुतेरे कभी हमसे पूछा करते थे कि हिंदी में 'डॉट कॉम' क्या है और आज यह कहने वाले कम नही हैं कि हिंदी बहुत तेजी से देश-दुनिया में बढ़ रही है।
स्वतंत्र आवाज़ डाट कॉम यह दावा नहीं करता कि ऑनलाइन मीडिया में हम कोई क्रांतिकारी हैं। हम पत्रकारिता के झंडाबरदार भी नहीं हैं, किंतु स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम ने इसका हौसला दिया है, उसीके साथ स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम ने आज दसवें वर्ष में प्रवेश किया है। इस उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी के पीछे आप न होते तो हम भी न होते। इस काल में हमने फूंक-फूंककर कदम रखे हैं, बहुत असयोग और उपेक्षाएं झेली हैं। हम गलतियों से बचेंगे, तथापि हमसे जाने-अनजाने में कोई गलती हो जाए तो मानवीय भूल के आधार पर क्षमा कीजिएगा। हमें भरोसा है कि आपका समर्थन और अनवरत सहयोग हमें मिलता रहेगा, जिससे भविष्य में स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम को और भी ज्यादा लोकप्रियता हासिल होगी। अगले साल इसी पेज़ पर यानी 5 जनवरी 2018 को फिर मिलेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]