स्वतंत्र आवाज़
word map

आस्‍ट्रियाई सांसदों का भारत दौरा

भारतीय संसदीय कार्य मंत्री से मुलाकात

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

आस्‍ट्रियाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल-austrian parliamentary delegation

नई दिल्ली। संसदीय कार्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री पवन कुमार बंसल ने भारत और आस्‍ट्रिया के वैज्ञानिक समुदायों और अनुसंधान संस्‍थानों के बीच और भी अधिक तालमेल का आह्वान किया। भारत दौरे पर आए आस्‍ट्रियाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात में बंसल ने कहा कि दोनों देशों के संसदविदों के साथ ही जनता के बीच संपर्क बढ़ाने से परस्‍पर लाभकारी कार्यों के लिए नए अवसर तैयार होंगे। आस्‍ट्रियाई संसद की राष्‍ट्रीय परिषद की अध्‍यक्ष बारबारा प्रामर दस सदस्‍यों वाले आस्‍ट्रियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व कर रही थीं।

इस अवसर पर पवन बंसल ने दोनों देशों के बीच संबंधों की मजबूती की ओर ध्‍यान दिलाते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता के लिए भारत की उम्‍मीदवारी के लिए आस्‍ट्रिया के समर्थन की विशेष रूप से चर्चा की। आस्ट्रियाई सांसदों को बंसल ने जानकारी दी कि भारतीय संसद भी आस्‍ट्रिया की तरह दो सदनों वाली है, इसके साथ ही उन्‍होंने भारत की संसद की कार्यप्रणाली में संसदीय कार्य मंत्रालय की भूमिका के बारे में भी प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]