स्वतंत्र आवाज़
word map

लेंगपुई हवाई अड्डे के लिए 50 करोड़ मंजूर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री बीके हांडिक ने मिजोरम के आइजॉल में लेंगपुई हवाई अड्डे पर इंस्‍ट्रूमेंट लेंडिंग प्रणाली (आईएलएस) की स्‍थापना के लिए 50.93 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पूर्वोत्‍तर परिषद (एनईसी) ने अब तक हवाई अड्डे के आधारभूत विकास के लिए 19.42 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

नागर विमानन महानिदेशक ईके भारत भूषण सहित नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (एएआई), पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और मिजोरम सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ हाल में नई दिल्‍ली में आयोजित बैठक में हांडिक ने कहा कि उनका मंत्रालय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के विभिन्‍न हवाई अड्डों के लिए आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में प्रतिबद्ध है, जिसमें लेंगपुई जैसे हवाई अड्डों पर विशेष रूप से ध्‍यान दिया जा रहा है, जो मिजोरम जैसे दुर्गम राज्‍य हैं।

उन्होंने कहा कि इंस्‍ट्रूमेंट लेंडिंग प्रणाली की मंजूरी के लिए लेंगपुई हवाई अड्डे पर कटिबंधीय बाधाओं से निपटने के लिए तत्‍काल कदम उठाने की जरूरत है, जिसके बल पर मिजोरम से और मिजोरम के लिए अधिक संख्‍या में नियमित उड़ानें हो सकेंगी। इस प्रणाली की स्‍थापना के बाद यह मिजोरम राज्‍य से और वहां तक नियमित उड़ान उपलब्‍ध करने वाला पहला हवाई अड्डा होगा। फिलहाल विभिन्‍न कारणों से मिजोरम के लिए कोई नियमित उड़ान नहीं है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]