स्वतंत्र आवाज़
word map

उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्तियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने केरल उच्‍च न्‍यायालय के अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश मदाथिपरांबिल लोनप्‍पन जोसेफ फ्रांसिस को 11 फरवरी 2011 से केरल उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है। राष्ट्रपति ने मुंबई उच्‍च न्‍यायालय में भी वहां के अतिरिक्‍त न्‍यायाधीशों की नियुक्‍ति की है। जानकारी के अनुसार राष्‍ट्रपति ने प्रमोद दत्‍ताराम कोडे, उमेश दत्‍तात्रेय साल्‍वी, श्रीहरि पुरूषोत्‍तम दवरे, अनिल रामचंद्र जोशी, मृदुला रमेश भटकर, आनंद वसंतराव पोत्‍दार को 10 फरवरी, 2011 से ही एक वर्ष की अवधि के लिए और फिलोमेनो मैन्‍युएल लोपो सेल्‍स रोसारियो डास रीस, राजेश गोविंद केतकर और रवि कृष्‍णाराव देशपांडे को वरिष्‍ठता के उसी क्रम में 26 फरवरी 2011 से एक वर्ष की अवधि के लिए मुंबई उच्‍च न्‍यायालय का अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है। राष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीशों न्यायमूर्ति ईश्वर सहाय श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आलोक अराधे को वरिष्ठता के क्रम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां इन न्यायाधीशों से संबंधित कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]