स्वतंत्र आवाज़
word map

विधानसभा चुनावों में खर्च पर सख्त निगरानी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में धन के दुरुपयोग को नियंत्रित रखने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के उठाए क़दमों के निरीक्षण के लिए चुनाव आयुक्त ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष सुधीर चंद्र के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बिहार विधानसभा चुनावों में आयकर विभाग के अधिकारियों के कामका़ज पर निर्वाचन आयोग ने संतुष्टि ज़ाहिर की और इन चुनावों में भी इस प्रक्रिया को ज़ारी रखने को कहा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को हवाई-अड्डों, प्रमुख होटलों, रेलवे स्टेशनों, वित्तीय दलालों और हवाला संचालकों पर भी निगरानी रखने को कहा गया है। चुनाव के दौरान बैंकों से संदेहास्पद तरीक़े से पैसे निकाले जाने पर भी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नज़र रखेगा। आयोग ने आयकर विभाग को उम्मीदवारों के घोषित हलफनामे का सत्यापन कर आयोग को रिपोर्ट भेजने को कहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]