स्वतंत्र आवाज़
word map

मायावती के दिखावी दौरे-पुनिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के उत्तर प्रदेश में कथित आकस्मिक दौरे मात्र एक दिखावा बताते हुए कहा है कि मायावती ने जहां-जहां भी दौरे किये हैं वहां-वहां जनता ने इनका विरोध किया है। यह विरोध मायावती सरकार का आम आदमी की उम्मीदों पर खरा नही उतरने, दलित और गरीबो का उत्पीड़न होने, विकास कार्य पूरी तरह ठप होने के कारण है। पूरे उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार के राज में गरीब दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं, महिलाओं के बलात्कार एवं उत्पीड़न की घटनाओं की बाढ़ आई है। सरकार और प्रशासन गरीबों का साथ नही दे रहा है और सरकार के नुमाईंदें सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।

पीएल पुनिया ने कहा है कि सरकार ने पिछले चार वर्षों में पत्थरों की कटाई और मूर्तियां लगाने के अलावा कोई विकास नही किया। ग्राम प्रधानों के चुनाव हुए चार महीने से भी ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन इन्हें अभी तक विकास की मुख्य धारा से नही जोड़ा गया है और न ही उनकी विकास के कार्यों में कोई भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अभी तक ग्रामीण विकास और राज्य वित्त आयोग के खाते भी नहीं खुल पाये हैं, पंचायती राज व्यवस्था एवं जनप्रतिनिधियों का घोर अपमान कर उनकी उपेक्षा की जा रही है। पुनिया ने यह भी कहा कि उचित होगा की मायावती यह दिखावटी दौरे बंद करें और प्रदेश की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने पर अपना ध्यान दें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]