स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की वर्ष 2011 की इण्टरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये पत्राचार शिक्षा की दो वर्षीय एवं एक वर्षीय योजना में पंजीकृत स्वयंपाठियों की अध्ययन संबंधी कठिनाइयों के निराकरण के लिए प्रदेश के चुने हुये पंजीकरण केन्द्रों पर 7 दिसम्बर से 10-10 दिन के दो सामान्य सम्पर्क शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। पत्राचार शिक्षा संस्थान इलाहाबाद के अपर शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने बताया कि प्रथम शिविर 7 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक एवं द्वितीय शिविर 10 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पत्राचार योजना में पंजीकृत स्वयंपाठी सम्पर्क शिविर के संबंध में सूचना एवं निर्देश की जानकारी के लिए अपने पंजीकरण केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।