स्वतंत्र आवाज़
word map

इक्‍सटिंशन- II ने गोल्‍डन लैम्‍प ट्री पुरस्‍कार जीता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। लघु फि‍ल्‍म केन्‍द्र पुरस्‍कार 2010 इफ्फी 2010 में प्रदान कि‍ए गए। फर्नान्‍डो युसॉन फोर्नीज़ प्रस्‍तुत इक्‍सटिंशनदृप्प् ने सर्वोच्‍च पुरस्‍कार गोल्‍डन लैम्‍प ट्री प्राप्‍त कि‍याए जि‍समें एक मोमेन्‍टो पांच लाख रुपये की नकद राशि‍ और एक प्रमाण पत्र शामि‍ल है। शुमोना बनर्जी प्रस्‍तुत द फ्लावर बड ने दूसरा सर्वोच्‍च पुरस्‍कार अर्थात सि‍ल्‍वर लैम्‍प ट्री प्राप्‍त कि‍या। शुमोना बनर्जी की ओर से फि‍ल्‍म के सम्‍पादक मानस मि‍त्‍तल ने एक मोमेन्‍टो तीन लाख रुपये की नकद राशि और एक प्रमाण पत्र प्राप्‍त कि‍या। संगीता पद्मनाभन चारुलता एक सीक्‍वल ऑफ दि ‍लाइफ अनटोल्‍डद्ध ने दो लाख रुपये का वि‍शेष ज्‍यूरी मेंशन पुरस्‍कार जीता जबकि‍ उमेश अग्रवाल ने ज्‍यूरी से प्रशंसा पत्र प्राप्‍त कि‍या।
पर्यावरण प्रति‍योगि‍ता खंड में बाबू कम्‍ब्रत कैप्‍डद्ध और सुमा जॉशन नि‍यमगि‍रि‍यू आर स्‍टि‍ल अलाइवद्ध ने तीन लाख रुपये की राशि एक मोमेन्‍टो और प्रमाण पत्र संयुक्‍त रूप से प्राप्‍त कि‍या। पुरस्कार समारोह के मुख्‍य अति‍थि‍ वि‍जय माल्‍या जि‍न्‍होंने लघु फि‍ल्‍म केन्‍द्र को सहयोग दि‍या इस अवसर पर उपस्‍थि‍त थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समूह ने सृजनात्‍मकता उद्यमि‍ता और युवाओं को हमेशा सहयोग देने की नीति अपनाई है। उन्‍होंने कहा कि लघु फि‍ल्‍म केन्‍द्र ने वृत्‍तचि‍त्र के वि‍कास के लि‍ए उत्‍प्रेरक के रूप में कार्य कि‍या है। गोवा के मुख्‍यमंत्री दि‍गम्‍बर कामत ने लघु फि‍ल्‍म केन्‍द्र में व्‍यक्‍ति‍गत रुचि ‍दि‍खाते हुए कहा कि‍ इसको बहुत अच्‍छी प्रति‍क्रि‍या प्राप्‍त हुई है और लघु फि‍ल्‍म केन्‍द्र न केवल सृजनात्‍मक कार्य करता है बल्‍कि ‍लघु फि‍ल्‍मों का वि‍पणन भी करता है। फि‍ल्‍मोत्‍सव के नि‍देशक एसएम खान ज्‍यूरी के सदस्‍य और अन्‍य जानी मानी हस्‍ति‍यां इस अवसर पर उपस्‍थि‍त थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]