स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा ने बताया है कि गाड़ियों में यात्रियों को सप्लाई किए जाने वाले लिनन की साफ सफाई और स्वास्थ्यकर स्थिति में और ज्यादा सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण कोचिंग डिपुओं में मैकेनाइज्ड लाउंड्रीज स्थापित करने की कार्रवाई की जा रही है। गाड़ियों में सप्लाई किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों का समाधान करने के लिए नई खान-पान नीति 2010 भी घोषित की गई है। दक्षिण रेलवे सहित भारतीय रेलों पर लिनन की धुलाई और यात्रियों को उनका वितरण करना, ऑन बोर्ड खानपान सेवाएं, विभागीय और आउटसोर्स्ड सेवाओं का मिला जुला रूप है। जब कभी यह कार्य आउटसोर्स किया जाता है तब इसके लिए एजेंसियों और ठेकेदारों का चयन निविदाओं सहित निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। रेलवे दक्षिण रेलवे के बेसिन ब्रिज चेन्नेई, त्रिवेन्द्रम और एर्णाकुलम कोचिंग डिपुओं में लिनन की धुलाई के लिए मैकेनाइज्ड इन हाउस लाउंड्री स्थापित करेगा।