स्वतंत्र आवाज़
word map

गोवा की पहचान खोने से बचाएं-राजेन्‍द्र तालक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्रेस कॉन्फ्रेंस-press conference

नई दिल्ली। फि‍ल्‍म नि‍र्माता और अनेक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों के वि‍जेता राजेन्‍द्र तालक ने सभी वर्गों का आह्वान कि‍या है कि वे अपनी पहचान खोते जा रहे गोवा के संतुलि‍त सामाजि‍क-आर्थि‍क वि‍कास के बारे में आर्थि‍क फायदों से ऊपर उठकर सोंचे। इफ्फी 2010 के पत्रकार सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि सभी के जीवन की बेहतरी के लि‍ए गोवा के वातावरण और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और उत्‍तरदायी होने की आवश्‍यकता है। प्रसि‍द्ध अभि‍नेत्री सुलभा आर्या कोरी गोडबर्ग और छायाकार सन्‍नी जोसेफ भी इस अवसर पर मौजूद थे।

राजेंद्र तालक इस समय गोवा के फि‍ल्‍म नि‍र्माता संगठन के अध्‍यक्ष भी हैं। सभी मूल जरूरतों को अनदेखा करते हुए केवल पैसे की प्राप्‍ति के लि‍ए अंधी दौड़ पर बोलते हुए तालक ने कहा कि‍ पहचान, पर्यावरण, वातावरण और सामाजि‍कता के ताने-बाने को बर्बाद करने की कीमत पर हम गोवा के वि‍कास को प्राप्‍त नहीं कर सकते, इसके लि‍ए सुनि‍योजि‍त वि‍कास वाली गति‍वि‍धि‍यों के साथ आगे आने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि कि‍सी भी कीमत पर वि‍कास प्राप्‍त करने की लालच केवल गोवा की संस्‍कृति और सामाजि‍क-आर्थि‍क स्‍थि‍ति को ही बर्बाद नहीं करेगी बल्‍कि पूरे देश को प्रभावि‍त करेगी।

अभि‍नेत्री सुलभा आर्या ने अपनी पहचान खोये बि‍ना भावी पीढ़ी के लि‍ए बेहतर वस्‍तुओं के संरक्षण और बचाव की आवश्‍यकता पर जोर दि‍या। कोरी गोल्‍डबर्ग जि‍न्‍होंने न्‍यूयार्क के एक आर्ट स्‍कूल में अध्‍ययन कि‍या है और ओ मारि‍या में अभि‍नय कि‍या है प्रसन्‍न होते हुए कहा कि वह इस फि‍ल्‍म में अपनी भूमि‍का से खुश हैं। राजेन्‍द्र तालक की यह पहली कोंकणी फीचर फि‍ल्‍म 90 लाख रुपये के बजट मे बनी थी, इफ्फी 2010 में पहले ही प्रदर्शि‍त की जा चुकी है।

राजेन्‍द्र तालक अपने कॉलेज के दि‍नों से ही थि‍येटर में शामि‍ल रहे हैं और उन्‍होंने अनेक पुरस्‍कार वि‍जेता नाटकों में काम कि‍या है। उन्‍होंने कालंगण गोमांत वि‍द्या नि‍केतन कला वि‍भाग कोंकणी भवन और अनेक सांस्‍कृति‍क संस्‍थानों में अपनी पूरी क्षमता से कार्य कि‍या है। उन्‍होंने दरयाचा डेगर और ल्‍हारा जैसी कोंकणी संगीत की कैसेट का नि‍र्माण कि‍या है और कोंकणी संगीत सम्‍मेलन तथा कला रंग जैसे म्‍युजि‍क कॉनसर्ट आदि आयोजि‍त करने में मदद की। राजेंद्र तालक ने कोंकणी टेली फि‍ल्‍म शि‍तु का नि‍र्माण कि‍या, अलीशा फि‍ल्‍म का नि‍र्माण और नि‍र्देशन कि‍या जि‍सने सर्वोत्‍तम फि‍ल्‍म और सर्वोत्‍तम नि‍र्देशन का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त कि‍या, फिल्म अंतरनाद जि‍सने पांच राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीते का भी नि‍र्माण नि‍र्देशन कि‍या।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]