स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-ब्रिटेन कार्य दल की बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। कॉरपोरेट मामलों पर भारत और ब्रिटेन कार्य दल की पांचवी बैठक मंगलवार को नई दिल्‍ली में हुई। बैठक की सह-अध्‍यक्षता कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में सचिव आर बन्‍दोपाध्‍याय और लंदन के नवप्रवर्तन और कौशल के व्‍यवसायिक विभाग में स्‍थायी सचिव मार्टिन डोनली ने की। कार्य दल ने बेहतर कॉरपोरेट संचालन को प्रोत्‍साहित करने, कॉरपोरेट वहनीयता से संबंधित मुद्दों, लेखा परीक्षण की गुणवत्‍ता और लेखा परीक्षक के निरीक्षण को बढावा देने, योग्‍यता और अनुभवी व्‍यक्तियों के सहयोग, अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय सूचना मानकों (आईएफआरएस) और आपसी स्‍वीकृत समझौतों(एमआरए) जैसे मुद्दों पर चर्चा की। ब्रिटेन के प्रतिनिधि मंडल ने अंतरराष्‍ट्रीय एकीकृत सूचना समिति (आईआईआरसी), ब्रिटेन विनियामक ढांचे पर प्रस्‍तुति दी। भारत ने नए कंपनी बिल की ताजा स्थिति और प्रावधानों पर विवरण दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के पेशेवर संस्‍थानों के स‍हयोग और एक दूसरे के बाजार तक पहुंचने में आ रही समस्‍याओं के बारे में भी चर्चा की। दोनों देशों के बीच कॉरपोरेट क्षेत्र के कार्यों को बेहतर करने के उद्देश्‍य से भारत-ब्रिटेन कार्य दल की स्‍थापना 2006 में हुई थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]