स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे की आय में 10.82 प्रतिशत की वृद्धि

कॉनकॉर ने की उच्‍चतम लाभांश की घोषणा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

भारतीय रेल-indian railways

नई दिल्ली। भारतीय रेल को 1 जनवरी से 2010 जनवरी 2011 के दौरान 2511.69 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2266.38 करोड़ रुपये की आय हुई थी। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 10.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एक जनवरी से 10 जनवरी 2010 के दौरान माल भाड़े में 1582.90 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 1769.24 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसी प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में आय में 11.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

रेल मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष 1 से 10 जनवरी 2010 के दौरान अर्जित कुल यात्री राजस्‍व 598.92 करोड़ रुपये की तुलना में 1 जनवरी से 10 जनवरी, 2011 के दौरान अर्जित कुल यात्री राजस्‍व 656.61 करोड़ रुपये हुआ, जिसमें 9.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। अन्‍य कोचों से अर्जित राशि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 63.36 करोड़ रुपये की तुलना में 62.77 करोड़ रुपये रही, जिससे 0.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।

एक जनवरी से 10 जनवरी 2011 के दौरान कुल यात्रियों की संख्‍या पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 208.86 मिलियन की तुलना में 220.57 मिलियन रही, जिसमें 5.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। उपनगरीय और गैर-उपनगरीय क्षेत्रों से 1 जनवरी से 10 जनवरी 2011 के दौरान कुल यात्रियों की संख्‍या 126.61 मिलियन और 93.96 मिलियन रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमश: 119.73 मिलियन और 89.13 मिलियन थी। इसमें क्रमश: 5.75 प्रतिशत और 5.42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

भारतीय रेल मंत्रालय के एक उपक्रम भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड(कॉनकॉर) की 31 दिसंबर 2010 को समाप्‍त तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। मिनी-रत्‍न का दर्जा प्राप्‍त इस निगम ने चालू वित्‍तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर,2010-दिसंबर 2010) में 13.89 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी के साथ कुल 228 करोड़ रूपए से अधिक का लाभ दर्ज किया है। आर्थिक मंदी के असर को देखते हुए कंपनी ने बहुत प्रभावशाली लाभ दर्ज किया है। इस महीने की शुरूआत में कॉनकॉर ने वर्ष 2009-10 के लिए 114.65 करोड़ रूपए का लाभांश रेलवे मंत्रालय को दिया था। कॉनकॉर बोर्ड ने 2010-2011 के अपने शेयरधारकों के लिए 75 प्रतिशत (10 रूपए के प्रत्‍यक्ष मूल्‍य पर प्रति शेयर 7.50 रूपए) की अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इसकी कुल राशि लगभग 97.5 करोड़ रूपए तक पहुंच रही है जो अब तक का सबसे उच्‍चतम अंतरिम लाभांश है। कॉनकॉर लॉजिस्टिक पार्क में भी निवेश की योजना बना रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]