स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्यमंत्री ने किया विश्रामगृह का शिलान्यास

बदरीनाथ को भूमि और भवन का दान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कारगी में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के यात्री विश्राम गृह, संग्रहालय और शिविर कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के लिए लक्ष्मी देवी रतूड़ी ने अपने पति सत्य प्रसाद रतूड़ी की पुण्य स्मृति में 600 वर्ग मीटर खाली भूमि और 112 वर्ग मीटर भूमि, जिसमें माँ चन्द्रबदनी का एक मन्दिर और एक कक्ष निर्मित है, मन्दिर समिति को दान में दिया है। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम में उरेडा की ओर से 50 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने मंदिर समिति को सुझाव दिया कि वे अपने महाविद्यालयों में सत्य प्रकाश रतूड़ीजी के नाम पर कोई वार्षिक पुरस्कार योजना शुरू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर समिति को प्रदेश के विकास में बढ़-चढकर योगदान देना चाहिए। दक्षिण भारत के बड़े मंदिरों के ट्रस्ट की भांति बदरी-केदार मंदिर समिति को भी बड़े अस्पतालों, विद्यालयों आदि के द्वारा समाज सेवा में योगदान देना चाहिए।

बदरीनाथ मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए आम सहमति के से एक ठोस कार्ययोजना बना कर कार्य किया जाएगा। इसके लिए राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मंदिर समिति को यात्रा मार्गों पर तीर्थ यात्रियों के स्वागत एवं सुविधा के लिए संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिये और कहा कि मंदिर समिति लोक संस्कृत संस्थान स्थापित करने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करे। उन्होंने मंदिर समिति के कार्यधिकारी को बद्रीश वनों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट ने बताया कि मंदिर समिति ने चढ़ावे में आये बहुमूल्य सोने, चांदी आदि गहनों को सिक्कों के रूप में ढाल कर श्रद्धालुओं में प्रसाद की भांति वितरित करने की योजना बनाई है। इसी प्रकार मंदिर समिति स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को प्रसाद से जोड़ने की योजना बना रही है। इस अवसर पर राज्य आवास विकास सलाहकार परिषद के अध्यक्ष नरेश बंसल, भाजपा महानगर महामंत्री गोवर्धन भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]