स्वतंत्र आवाज़
word map

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। गणतंत्र दिवस पर इस बार परेड ग्राउण्ड में राज्य की सांस्कृतिक विरासत एवं विभिन्न विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में अपर सचिव एवं महानिदेशक सूचना सुबर्द्धन ने झांकियों का प्रदर्शन करने वाले शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन, वन, जनगणना, चिकित्सा स्वास्थ्य, ग्राम विकास, आपदा प्रबन्धत, ऊर्जा एवं उद्योग आदि विभागों के लिये नोडल अधिकारी नामित किये हैं। सभी विभागीय नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे 24 जनवरी तक झांकियों के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लें। इस दिन मुख्य सचिव सुभाष कुमार एवं अन्य उच्च अधिकारियों के समक्ष झांकियों का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। रिहर्सल के समय झांकियों के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को परेड ग्राउण्ड में निरीक्षण के लिए उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है। यह भी अपेक्षा की गई है कि संबंधित अधिकारी, जिलाधिकारी देहरादून सचिन कुर्वे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीएस मर्तोलिया से समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथि तक झांकियों के निर्माण को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करेंगे। परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सचिन कुर्वे निरन्तर अनुश्रवण कर रहे हैं। झांकियों के लिये ट्रेलर की व्यवस्था के लिए फर्म और इसकी दरो का भी निर्धारण कर लिया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]