स्वतंत्र आवाज़
word map

'पापड़ पोल' के कलाकार लखनऊ आए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

स्वपनिल जोशी-अमि त्रिवेदी/swapnil joshi-amy trivedi

लखनऊ। सब टीवी के लोकप्रिय शो ‘पापड़ पोल‘ के टेलीविजन कलाकार स्वपनिल जोशी और अमि त्रिवेदी लखनऊ शहर आए और अपने शो के प्रमोशन के लिए प्रशंसकों के बीच रहे। इस दौरान उन्होंने ताज होटल में मीडिया प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। उनके साथ इस सीरियल के और भी कलाकार मौजूद थे।

स्वपनिल जोशी ने मीडिया को बताया कि पापड़ पोल की कहानी प्रसिद्ध लेखक शहाबुद्दीन राठौड़ की काल्पनिक दुनिया पर आधारित है। जिन्दगी की खुशियों पर आधारित इस शो की कहानी शो के प्रमुख किरदारों विनयचंद एवं कोकिला के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी अहमदाबाद स्थित पोल (मुहल्ला) के निवासियों पर केंद्रित है, जो वर्तमान समय की भागम-भाग भरी जिन्दगी एवं तमाम तरह की प्रतिकूल परिस्थितियों और नाना प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुये जिन्दगी की बड़ी एवं छोटी खुशियों में भी जश्न मनाने का अवसर ढूंढ़ ही लेते हैं। स्वपनिल जोशी ने बताया की शो के किरदारों की जिन्दगी में वैसी ही स्थितियां उत्पन्न होती हैं, जिन स्थितियों से आम आदमी को प्रतिदिन रू-ब-रू होना पड़ता है। पोल में रहने वाले सभी परिवार एक बड़े परिवार की तरह एक साथ रहते हैं। हाल ही में पापड़ पोल के 125 एपिसोड पूरे हुये हैं।

शो के कलाकारों की लखनऊ यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सब टीवी के कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट एवं बिजनेस प्रमुख अनुज कपूर ने कहा कि लखनऊ में स्वपनिल जोशी के प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है। इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य लखनऊ स्थित उनके प्रशंसकों और उनके बीच की दूरी को कम करना है। स्वपनिल जोशी उर्फ विनयचंद पारिख ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने विनयचंद के किरदार को इतना अधिक लोकप्रिय बना दिया है।

अमि त्रिवेदी उर्फ कोकिला ने कहा कि, 'मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों ने उन्हें कोकिला के रूप में स्वीकार किया। अब लोग इन दिनों उन्हें अमि नहीं बल्कि कोकिला कहकर ही बुलाने लगे हैं। दर्शकों को जोड़ने वाली कहानियां और वास्तविक जिन्दगी की घटनाओं के साथ-साथ मानवीय भावनाओं की चासनी में लिपटा हास्य भरपूर खुराक, पापड़ पोल को एक दर्शनीय कार्यक्रम बना देता है। प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे पापड़ पोल सब टीवी पर देखा जा सकता है।

सब टीवी एक फेमिली कॉमेडी एंटरटेनमेंट चैनल के रूप में विकसित हुआ है। इसका दावा है कि 'सब' के कार्यक्रम खोजपरक, हास्य का पुट लिये हुये होते हैं, जिसमें परिवार पर आधारित दैनिक कॉमेडी से लेकर लीक से अलग हटकर मूक कॉमेडी भी शामिल है। संपूर्ण परिवार एक साथ बैठकर इसका आनंद उठा सकता है। चैनल के विभिन्न कार्यक्रमों में ‘पापड़ पोल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सजन रे झूठ मत बोलो, मिसेज एण्ड मिस्टर शर्मा इलाहाबाद वाले, लापतागंज, एफआईआर, मालेगांव का चिंट्टू, गुटूर गूं एवं सप्ताहांत में बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। 'सब टीवी' को मीडिया एवं एंटरटेनमेंट में ब्रांड लीडरशिप का अवार्ड भी मिल चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]