स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय भारत को सालभर यात्रा के लिए एक आकर्षक जगह बनाने का पूरा प्रयास कर रहा है। इसके लिए सरकार प्राथमिकता के आधार पर ऐसी विविध चीजों की शुरूआत करने की कोशिश कर रही है जिससे पर्यटकों को लुभाया जा सके। इसके लिए गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सके। गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें कहा गया कि अक्टूबर से मार्च के महीनों में पड़ने वाले पर्यटन के अभाव को कम करने पर काम किया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय ने गोल्फ और मेडिकल पर्यटन जैसे कई आकर्षक क्षेत्रों की पहचान की है जिससे पर्यटन का बढ़ावा मिल सकेगा। भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई गोल्फ कोर्स हैं। भारत में गोल्फ आयोजनों से भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाया जा सकता है। गोल्फ विशेषज्ञों के अनुसार 52 प्रतिशत गोल्फ खेलने के शौकीन साल में दो या उससे अधिक गोल्फ खेलने के लिए छुट्टियों पर जाना पसंद करते हैं।
पर्यटन मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू गोल्फ कार्यक्रमों के समर्थन के लिए तंत्र पर विचार करेगा। गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देते हुए कहा गया कि मौजूदा कार्यों पर आधारित पूंजीकरण और भारत को सबसे तेजी से बढ़ती मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था का स्थान दिलाना है। इस अवसर पर पर्यटन सचिव आर एच ख्वाजा ने अपने मंत्रालय की उपलब्धियों और उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यटन बाजार के सभी वर्गों के लिए आकर्षक पर्यटन उत्पादन का विकास किया जाना चाहिए। सांसद इन्द्रजीत सिंह इस अवसर पर कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के सम्मानित अतिथि की हैसियत से मौजूद थे।