स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय की ओर से जल संरक्षण के विषय पर कक्षा 4-5 और 6 के बच्चों की राष्ट्रीय स्तर की चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन ओलोफ मार्ग पाल्मे नई दिल्ली स्थित सीएसएमआर के प्रेक्षागृह में किया गया। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन मंत्रालय की ओर से बच्चों अर्थात् देश के भविष्य के नागरिकों में अमूल्य संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होती है। पहले चरण में स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता, दूसरे चरण में राज्य स्तर की और तीसरे चरण में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवम्बर को मनाये जाने वाले बाल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों की इस प्रतियोगिता में हर राज्य से पचास बच्चों को विजेता घोषित किया गया था। इसके लिए 33,000 रूपये की नकद राशि प्रत्येक राज्य में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और दस सांत्वना पुरस्कार विजेताओं के बीच वितरित की गई थी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता बच्चों को इस चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार, जबकि द्वितीय पुरस्कार चार विजेताओं को दिया गया और प्रोत्साहन पुरस्कार 10 विजेताओं को दिए गए।केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद ने पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा के स्कूली बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल, जल संसाधन मंत्रालय में सचिव ध्रुव विजय सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में स्कूली स्तर और राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिताओं का चरम बिंदु थी। कुल 63 छात्रों ने स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन पेंटिंगों का मूल्यांकन ललित कला अकादमी के जाने-माने कलाकारों से बने एक दल ने किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम के छात्रों ने इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।