स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया है कि चुनाव आयोग इस वर्ष हीरक जयंती मना रहा है। इस अवसर पर देश के निर्वाचक इतिहास को दर्शाने वाली एक फोटो प्रदर्शनी 25 से 27 जनवरी के मध्य लखनऊ में लगाई जा रही है। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे। उमेश सिन्हा ने बताया कि यह निर्णय भी लिया गया है कि अब प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसी साल 25 जनवरी 2011 से प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों को पंजीकरण के प्रति जागरूक करना और अपने मत के महत्व का एहसास दिलाना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने को लेकर उनके गाये गीत 'जागो रे जागों देश के मतदाता' की सीडी भी रिलीज कर दी गयी है। प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश की राजधानी, जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों और पोलिंग स्टेशनों पर समारोह आयोजित करके पहली बार मतदाता बने युवाओं और नागरिकों को मतदाता फोटो पहचान पत्र का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर मतदाताओं को लोकतंत्र में आस्था रखने के लिए शपथ भी दिलायी जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को पतंग प्रतियोगिता, 22 जनवरी को मतदाता जागरूकता रेस होगी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 25 जनवरी को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में पुरस्कार दिए जाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों पर आयोजित होने वाले समारोह में स्कूल, कालेजों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यपक, ग्राम सभा के सदस्य/प्रधान और नये पंजीकृत युवा मतदाताओं के अभिभावकों को अमंत्रित किया जाएगा। जिलों में प्रभात फेरी, साइकिल रैली, हाफ मैराथन, सेमिनार एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी रहेगा, जिसमें कोई भी मतदाता अपना नाम जुड़वा सकता है। ऑन लाइन फार्म सब मिशन की सुविधा भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची इसी वेबसाइट पर एक सप्ताह में उपलब्ध करा दी जाएगी। मतदाताओं को नाम खोजने की सुविधा भी वेबसाइट पर उपलबध है। जिसका उपयोग करके पोलिंग स्टेशन की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने गैर सरकारी संगठनों, समाज के विभिन्न वर्गों और मीडिया का आह्वन किया है कि वे इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।