स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 March 2013 12:40:13 PM
ऋषिकेश। ऋषिकेश के साहसिक क्रीड़ा प्रदाताओं के आपात स्थिति में तैयार रहने के संबंध में यह एक महत्वपूर्ण शिक्षा थी, जिसके तहत आउटडोर स्पोर्ट्स के दौरान दुर्घटनाएं होने और चिकित्सा की नौबत आने पर जिंदगियां बचाने तथा घायलों का उपचार करने की जानकारी दी गई। इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल राफ्टिंग आउटफिटर्स (आईएपीआरओ) की पहल पर राफ्टिंग, हाइकिंग, ट्रेकिंग तथा अन्य साहसिक और पर्वतीय क्रीड़ाओं का मुख्य केंद्र ऋषिकेश में एडवांस्ड फर्स्ट ऐड (अग्रिम प्राथमिक उपचार) प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऋषिकेश पर्यटन उद्योग की रीढ़ बने लोगों-गाइड, पर्यटन सेवाओं तथा पैकेज प्रदाताओं के मालिकों और कर्मचारियों को भी शामिल किया गया। आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में नामी वीवो हेल्थकेयर के इस कार्यक्रम में राफ्टिंग या ट्रेकिंग दुर्घटनाओं, ऊंचाई पर अस्वस्थता और साहसिक क्रीड़ाओं से जुड़े अन्य जोखिमों से संबंधी चिकित्सा आपात स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल राफ्टिंग आउटफिटर्स (आईएपीआरओ) की अध्यक्ष किरण भट्ट टोडरिया ने कहा कि हमारे टूर गाइडों तथा सदस्यों के लिए यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, लेकिन अब से हमने अधिक नियमित रूप से इसी तरह के प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करने की योजना बनाई है। उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव और ग्रीनलैंड तक स्कीइंग करते हुए पोलर ट्रायोलाजी पूरी करने वाले पहले भारतीय एडवेंचरर और एक्सप्लोरर अजीत बजाज ने कहा कि भारत सुरक्षित साहसिक पर्यटन वाला देश माना जाता है, लिहाजा ऐसी यात्रा के दौरान चिकित्सा की आपात स्थितियों से निपटने में प्रशिक्षित एडवेंचर गाइडों और विशेषज्ञों के साथ चलना बहुत जरूरी है, भारत में एक सुरक्षित तथा स्थायी साहसिक अनुभव दिलाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को लंबा सफर तय करना होगा।
हिमालय की तराई में बसा ऋषिकेश साहसिक क्रीड़ा के लिए एक लोकप्रिय ठिकाना है और भारत तथा विदेश के बहुत सारे हाइकिंग तथा बैकपैकिंग यानी लंबी दूरी तक पैदल यात्रा करने वालों तथा पीठ पर सामान लादकर पर्यटन करने वाले उत्साही इस पर्यटन स्थल पर आते हैं। हाल ही में बंजी जंपिंग भी ऋषिकेश में शुरू की गई है। वीवो हेल्थकेयर के सहायक उपाध्यक्ष (एवीपी) विकास त्रिपाठी ने कहा कि ऋषिकेश जैसे साहसिक क्रीड़ा स्थलों पर चिकित्सा की आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित व्यक्तियों का होना बहुत जरूरी है। इस तरह का कार्यक्रम न सिर्फ प्राथमिक चिकित्सा प्रदाताओं की टीम तैयार करता है, बल्कि उन्हें दूरदराज के इलाकों में चिकित्सा की आपात स्थितियों से निपटने का आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।
आपात चिकित्सा सेवा संस्था वीवो ने एक इमरजेंसी रिस्पांस हैंडबुक भी जारी किया है जिसमें चोकिंग, दुर्घटनाओं, दौरा, दिल का दौरा, ब्रेन स्ट्रोक, मूर्छा आदि जैसी कई तरह की आपात स्थितियों के दौरान तत्काल क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए, आदि के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। उद्योगों तथा संस्थानों में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण भी देने वाली कंपनी ने सभी संस्थानों और घरों में प्राथमिक आवश्यकता के तौर पर फस्र्ट ऐड की कल्पना को भी लोकप्रिय बनाया है।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल राफ्टिंग आउटफिटर्स के बारे में इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल राफ्टिंग आउटफिटर्स (आईएपीआरओ) का गठन 1990 में हुआ था। आईएपीआरओ के लक्ष्य और उद्देश्य हैं-राफ्टिंग आउटफिटर्स की मुलाकात को निर्धारित करना और सार्थक बनाना, सरकार और संबंधित प्राधिकरणों के समक्ष राफ्टिंग आउटफिटर्स के नजरिये को पेश करना और देश के विभिन्न राफ्टिंग आउटफिटर्स के समक्ष आने वाली संभावित समस्याएं सुलझाने के लिए प्रभावी तौर-तरीके अपनाना और उपायों से लैस होना।
वीवो हेल्थकेयर भारत में आपात चिकित्सा सेवाओं की एक प्रमुख संस्था मानी जाती है। कंपनी आपात चिकित्सा स्थिति का प्रशिक्षण, एंबुलेंस सेवाएं, फर्स्ट ऐड चिकित्सा उपकरण और पारामेडिक शिक्षा जैसी संगठित आपात चिकित्सा उपाय प्रणाली के सभी संबद्ध क्षेत्रों में संचालन करती है। कंपनी अधिक प्रभावी तरीके से आपात उपाय और प्रशिक्षित पारामेडिक्स की जरूरतें पूरी करते हुए देश की स्वास्थ्य प्रणाली में भारी खामियों को दूर करने के लक्ष्य के साथ स्थापित हुई है। कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव में है और यह व्यक्तियों, उद्योगों, शैक्षणिक संस्थाओं, पीएसयू और सरकारी संस्थाओं को आपात चिकित्सा स्थिति के लिए प्रशिक्षण दिलाती है। आईएसओ 9001-2008 कंपनी वीवो हेल्थकेयर अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (एएचए), अमेरिकन सेफ्टी एंड हेल्थ इंस्टीट्यूट (एएसएचआई) के लिए प्रशिक्षण देने वाली एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) से मान्यता प्राप्त है। वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट वीवो हेल्थकेयर की शैक्षणिक शाखा है।