स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 15 December 2013 11:12:15 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ से भेंट की। उनके साथ पाकिस्तान के वाणिज्य, टेक्सटाइल और निजीकरण मंत्री खुर्रम दस्तगीर, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर और पाकिस्तानी उद्योगपति मियां मोहम्मद मंशा और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
आनंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भारत द्विपक्षीय व्यापार को सामान्य बनाने के उपाय करने के प्रति वचनबद्ध है, इस बारे में सितंबर 2012 में भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिवों की बीच बातचीत में एक रूपरेखा तैयार की गयी थी। उन्होंने यह बात दोहराई कि भारत साफ्टा संवेदनशील सूची को 614 टैरिफ लाइनों से कम करके 100 टैरिफ लाइनों तक लाते हुए पाकिस्तान को वरीयता व्यापार में अधिक पहुंच प्रदान करेगा। पाकिस्तान भी 5 वर्ष की अवधि में साफ्टा संवेदनशील सूची को कम करके 100 टैरिफ लाइनों तक लाएगा।
दोनों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि विद्युत ट्रांसमिशन लाइन और भारत एवं पाकिस्तान के बीच विद्युत-गैस के आपसी व्यापार में बढ़ोत्तरी की आवश्यकता है, ताकि दोनों देशों के बीच गैस और बिजली के वास्तविक प्रवाह में ठोस प्रगति दिखाई दे। बैठक में यह तय किया गया कि जनवरी 2014 में सार्क वाणिज्य मंडल और सार्क व्यापार शिष्टमंडलों के हिस्से के रूप में दस्तगीर फिर से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान की ओर से सुझाव दिया गया कि प्रस्तावित बैठक से पहले समुचित आधिकारिक स्तर की वार्ता आयोजित की जा सकती है, ताकि व्यापार सामान्य बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।