स्वतंत्र आवाज़
word map

केरल में एफसीआरए आउटरीच संगोष्‍ठी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 9 January 2014 09:24:07 PM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय केरल के कोझिकोड जिले के वाडाकारा में 24 जनवरी 2104 को एक दिन की एफसीआरए आउटरीच संगोष्‍ठी आयोजित करेगा, जिसका उद्देश्‍य लोगों को विदेशी अंशदान (नियमन) अधिनियम 2010-एफसीआरए के प्रावधानों से संबंधित पक्षों को अवगत कराना है। आईसीआईसीआई बैंक इस संगोष्‍ठी के आयोजन में गृह मंत्रालय को सहयोग कर रहा है।
भारत में गैर सरकारी संगठन हर साल विदेशी स्रोतों से एफसीआरए के तहत करीब दस हजार करोड़ रूपये का चंदा प्राप्‍त करते हैं। एफसीआरए के अंतर्गत पंजीकृत केरल के 300 संगठनों को इस संगो‍ष्‍ठी में आमंत्रित किया गया है। आउट‍रीच संगोष्‍ठी में मीडिया कर्मियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का विस्‍तृत विवरण और संगोष्‍ठी में आमंत्रित संगठनों की सूची गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट http://mha.nic.in or http://mha 1.nic.in/fcra.htm पर देखी जा सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]