स्वतंत्र आवाज़
word map

पहलगाम आतंकवादी हमले की वैश्विक निंदा!

आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत के साथ एकजुटता दिखाई

जल्द ही पाकिस्तान को सख्त और स्पष्ट जवाब मिलेगा-भारत

Wednesday 23 April 2025 05:43:16 PM

शाश्वत तिवारी

शाश्वत तिवारी

amit shah paid tribute to the dead

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और दुनियाभर के दिग्गज राजनेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। वैश्विक राष्ट्राध्यक्षों ने भारत केसाथ अपनी गहरी सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त करते हुए सभी तरह के आतंकी कृत्यों पर विरोध जताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत केलिए अमेरिका के अटूट और दीर्घकालिक समर्थन पर जोर दिया। वहीं हमले के समय भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीड़ितों के परिवारों केप्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत केसाथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकवाद विरोधी प्रयासों केलिए रूस के दृढ़ संकल्प की पुष्टि की और भारतीय लोगों केप्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। संयुक्तराष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस बात पर जोर दिया हैकि नागरिकों के खिलाफ हमले किसीभी परिस्थिति में अस्वीकार्य हैं। यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि काजा कालास ने जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों केप्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। संयुक्त अरब अमीरात और जर्मनी के विदेश कार्यालय ने इसे क्रूर हमला करार देते हुए गहरा दुख जताया है। इसके अलावा भारत के पड़ोसी और सहयोगी देशों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, श्रीलंका के विदेश मंत्रालय और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शोक की इस घड़ी में भारत केप्रति अपने देशों के दृढ़ और अटूट समर्थन की पुष्टि करते हुए हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सखना, डेनमार्क के पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों के राजनेताओं ने एकजुटता के मजबूत बयान जारी करके भारत के नागरिकों का हौसला बढ़ाया है।
पहलगाम आतंकवादी हमले केबाद बुधवार को कश्मीर दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों केप्रति संवेदना व्यक्त की। गृहमंत्री ने कहाकि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा और इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रक्षामंत्री ने कहा हैकि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में हमने कई निर्दोष नागरिकों को खोया है, यह अत्यंत दुखद है, शोकाकुल परिवारों केप्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहाकि भारत आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है, सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी, हम न सिर्फ हमले के दोषियों तक पहुंचेंगे, बल्कि इसके पीछे छिपे चेहरों को भी बेनकाब करेंगे, जल्द ही पाकिस्तान को सख्त और स्पष्ट जवाब मिलेगा। बता देंकि जम्मू कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन और पर्वतीय स्थल पहलगाम के एक टूरिस्ट प्लेस बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों के हमले में करीब 27 लोगों (आंकड़ा बढ़ भी सकता है) की जान चली गई, जिसमें सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के पर्यटकों की थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]