स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 2 January 2014 05:08:58 AM
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ‘800 मेगाहर्टज बैंड स्पैक्ट्रम की नीलामी के लिए रिज़र्व मूल्य’ पर परामर्श पत्र जारी किया है। बारह दिसंबर 2013 को दूरसंचार विभाग ने प्राधिकरण से रिज़र्व मूल्य पर अपनी सिफारिशों को संशोधित ट्राई अधिनियम 1997 की धारा 11 (1) (अ) की शर्तों के अनुसार प्रस्तुत करने का आग्रह किया था। इस संदर्भ में ट्राई ने अंशधारकों के लिए कुछ मुद्दों को उठाते हुए परामर्श पत्र जारी किया। परामर्श पत्र ट्राई की वेबसाईट पर www.trai.gov.in. भी उपलब्ध है।
परामर्श पत्र पर अंशधारकों से 15 जनवरी 2014 तक सुझाव और सुझावों के प्रतिवादी सुझाव 22 जनवरी 2014 तक आमंत्रित किये गये हैं। अंशधारकों से आग्रह किया गया है कि वह समय पर अपने सुझाव भेज दें, इसके लिए समय आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। सुझाव और प्रतिवादी सुझाव इलेक्ट्रानिक रूप में attrai.jams@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं। परामर्श पत्र पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में 27 जनवरी को एक खुला सत्र आयोजित किया जाएगा।