स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 13 August 2020 04:06:40 PM
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने आज रेल कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ई-पास बनाने और टिकट बुकिंग के लिए ई-पास मॉड्यूल का वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुभारंभ किया। गौरतलब है कि रेलवे कर्मचारियों के पास जारी करने की प्रक्रिया अभी तक मैनुअल ही थी, इसके अलावा रेलवे कर्मचारी के पास पर ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोई सुविधा भी नहीं थी। रेलवे की मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली परियोजना के महानिदेशक ने इस अवसर पर ई-पास मॉड्यूल और इसके चरणबद्ध कार्यांवयन की रणनीति के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि ईआर-पास मॉड्यूल को एचआरएमएस परियोजना के तहत सीआरआईएस ने विकसित किया है और इसे चरणबद्ध तरीके से भारतीय रेलवे से जोड़ा जाएगा।
परियोजना महानिदेशक ने बताया कि ई-पास मॉड्यूल सुविधा लेने के बाद रेलवे कर्मचारी को न तो पास के लिए आवेदन करने के लिए कार्यालय आना पड़ेगा और न ही पास जारी होने का इंतजार करना पड़ेगा। रेलवे कर्मचारी कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और ई-पास ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। ई-पास के लिए आवेदन और इसे प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया मोबाइल पर उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से पहले की तरह पीआरएस/ यूटीएस काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा के अलावा पास पर टिकट बुक करने की सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। यह सुविधा रेलवे कर्मचारियों को उन्हें रेल पास का आसानी से उपयोग करने में मदद करेगी और सभी अधिकारियों को पास जारी करने का काम भी सुगम बनाएगी।
गौरतलब है कि एचआरएमएस परियोजना भारतीय रेलवे की पूर्ण मानव संसाधन प्रक्रिया के डिजिटलीकरण की एक व्यापक योजना है। एचआरएमएस में कुल 21 मॉड्यूल की योजना बनाई गई है। लगभग 97 प्रतिशत रेलवे कर्मचारियों की बेसिक डेटा एंट्री एचआरएमएस के कर्मचारी मास्टर और ई-सर्विस रिकॉर्ड मॉड्यूल में पूरी हो चुकी है, जिसे पिछले साल लॉंच किया गया था। सीआरआईएस बहुत जल्द ही एचआरएमएस का ऑफिस ऑर्डर मॉड्यूल और सेटलमेंट मॉड्यूल भी लॉंच करेगा। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य, आईआरसीटीसी के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक, सीआरआईएस के प्रबंध निदेशक, महाप्रबंधक, पीसीपीओएस, पीसीसीएमएस, पीएफए और डीआरएम उपस्थित थे।