स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 11 April 2025 06:35:41 PM
नई दिल्ली। हिंदू कालेज दिल्ली के हिंदी विभाग और हिंदवी के संयुक्त तत्वावधान में कैंपस कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सत्रह विद्यार्थियों ने भाग लिया। ये सत्रह कवि कुल पैंतालिस प्रविष्टियों से चयन किए गए थे, इनमें स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के छात्र तल्हा ख़ान प्रथम और दौलतराम कॉलेज की छात्रा मेहा शर्मा पाठक द्वितीय रहे एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूपसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कृति राज और रामजस कॉलेज के सत्यव्रत रजक रहे।
कैंपस कविता प्रतियोगिता के निर्णायकों में कवि गगन गिल, निर्मला गर्ग और प्रभात रहे। प्रतियोगिता आयोजन के दूसरे हिस्से में इन कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया, इनमें प्रभात को अपनी गीत कविता ‘बंजारा नमक लाया’ केलिए भरपूर सराहना मिली। हिंदी विभाग के प्रभारी प्रोफेसर बिमलेंदु तीर्थंकर ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहाकि हिंदू कालेज में साहित्य से प्रेम की पुरानी परंपरा है। प्रोफेसर बिमलेंदु तीर्थंकर ने कहाकि कैम्पस कविता आयोजनों से नई प्रतिभाओं को आकाश मिलेगा। विभाग के पूर्व आचार्य प्रोफेसर रामेश्वर राय ने विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की और कविता के संबंध में वक्तव्य भी दिया।
प्रोफेसर रामेश्वर राय ने कहाकि कविता की शुरुआत वहां से होती है, जहां किसी बात को गद्य में नहीं कहा जा सकता। उन्होंने युवा कवियों को कविता और कवि कर्म के सम्बंध में अनेक महत्वपूर्ण सूत्र भी दिए। कार्यक्रम का संयोजन कशिश झा और आर्यन प्रजापति ने किया। विभाग के सह आचार्य डॉ पल्लव ने आभार प्रदर्शित किया। कविता पाठ में हिंदवी की तरफ से अविनाश मिश्र, हिंदू कॉलेज दिल्ली के हिंदी साहित्य सभा के यश कुमार, रचित और बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।