स्वतंत्र आवाज़
word map

नये एक्‍सचेंज ट्रेडिड फंड को कैबिनेट की मंजूरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 03 May 2013 05:56:57 AM

नई दिल्‍ली। आर्थिक मामलों से संबंधित कैबिनेट समिति ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) एक्‍सचेंज ट्रेडिड फंड (ईटीएफ) शुरू करने को मंजूरी दी है, जिसमें सीपीएसई के स्‍टॉक शामिल होंगे। ये स्‍टॉक सूचीबद्ध सीपीएसई स्‍टॉकों में से लिए जाएंगे। प्रत्‍येक स्‍टॉक की बास्‍केट में निश्चित भारिता होगी। बास्‍केट की रचना, नये फंड ऑफर की शुरूआत, दी जाने वाली छूट तथा ईटीएफ के अनुसंधान और मूल्‍य निर्धारण से संबंधित अन्‍य मुद्दों के बारे में फैसला अधिकार प्राप्‍त मंत्री-समूह करेगा।
इससे सूचीबद्ध सीपीएसई कंपनियों की पब्लिक ऑ‍फर में बाजार के उतार-चढ़ाव को कम करने में सहायता मिलेगी और इनके आंशिक उद्देश्‍यों के लिए धनराशि उपलब्‍ध कराने की सरकार की क्षमता बढ़ेगी। सीपीएसई कंपनियों के शेयरों में बड़े पैमाने पर रिटेल भागीदारी बढ़ेगी। इसके अलावा इक्विटी आधारित योजनाओं के लिए बाजार में स्थिरता लाने में सहायता मिलेगी, जिससे सरकार को मूल्‍य निर्धारण में फायदा होगा। यदि वैश्विक स्‍तर पर ईटीएफ को कामयाबी मिलती है तो सीपीएसई ईटीएफ से देश में ईटीएफ योजना को बढ़ावा मिलेगा, जिसका घरेलू निवेशक स्‍वागत करेंगे। सीपीएसई ईटीएफ विभिन्‍न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के शेयरों का बास्‍केट है, जो सूचकांक फंड पर नजर रखता है, लेकिन एक्‍सचेंज में स्‍टॉक की तरह कारोबार करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]