स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 17 August 2013 09:21:51 AM
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने नगालैंड में उपचुनाव में वीवीपीएटी सिस्टम का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। भारत सरकार ने 14 अगस्त 2013 की अधिसूचना के जरिए चुनाव आयोजन नियम, 1961 में संशोधन किया है, जो आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वोटर वैरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) सिस्टम के इस्तेमाल में सक्षम बनाता है।
निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि नगालैंड में 51-नोकसेन (अजजा) विधान सभा के वर्तमान उपचुनाव में वीवीपीएटी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस उपचुनाव के लिए 4 सितंबर 2013 को मतदान होगा। इस विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को वीवीपीएटी सिस्टम के उपयोग के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष बैठक आयोजित करने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। आयोग वीवीपीएटी के इस्तेमाल के बारे में चुनाव अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित कर रहा है तथा वीवीपीएटी सिस्टम के इस्तेमाल के बारे में निर्वाचकों को शिक्षित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।