स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 25 July 2018 02:22:10 PM
नई दिल्ली। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन ने दिल्ली में पंचकुईयां स्थित अंधमहाविद्यालय के लिए एक नया छात्रावास बनाया है, जिसका उद्घाटन भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक एलसी गोयल ने किया। आईटीपीओ ने 2015-16 के दौरान कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पहल के तहत इस छात्रावास को बनाने के लिए 52 लाख रुपये दिए थे। एलसी गोयल ने इस अवसर पर कहा कि आईटीपीओ समाज के कमजोर और वंचित तबकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक एलसी गोयल ने अंधमहाविद्यालय संस्थान के अनुरोध पर कहा है कि आईटीपीओ छात्रावास के पुराने भवन के एक हिस्से का भी निर्माण कराएगा। छात्रावास के शौचालय ब्लॉक की मरम्मत एनबीसीसी ने की है। अंधमहाविद्यालय में बनाए गए नए छात्रावास में 60 छात्र रह सकते हैं, दो मंजिला छात्रावास की हर मंजिल पर शौचालय की सुविधा है। छात्रावास में रहने वाले ज्यादातर दिव्यांग छात्र आर्थिक रूपसे कमजोर परिवारों से हैं।