स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय निर्वाचन आयोग की नई वेबसाइट

यूजर्स के लिए आसान पहुंच व डायनामिक विषयवस्‍तु

आयोग की नई वेबसाइट का लिंक https://eci.gov.in

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 November 2018 01:30:15 PM

o.p. rawat launching the new election commission of india website

नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपनी नई वेबसाइट का शुभारंभ किया है, जो पूरी तरह से नई कलेवर वाली यूजर्स के लिए बेहद सरल और सुगम है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने इस अवसर पर वेबसाइट के बारे में कहा है कि वह निर्वाचन आयोग की नई वेबसाइट को लेकर काफी उत्साहित हैं, अब देश का कोई भी नागरिक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकता है, यह वेबसाइट देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट की विशेषताओं में इसका लचीलापन, किसी भी जानकारी को खोजने के सरल तरीके, आसान पहुंच और डायनामिक विषयवस्‍तु मुख्‍य हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि चूंकि पुरानी वेबसाइट से लोग ज्‍यादा परिचित थे, इसलिए निर्वाचन आयोग ने नई वेबसाइट के साथ ही पुरानी वेबसाइट https://eci.nic.in को भी कुछ दिन तक यथावत बनाए रखने का फैसला किया है। निर्वाचन आयोग की नई वेबसाइट का लिंक https://eci.gov.in है। ओपी रावत ने कहा कि यूजर्स वेबसाइट के जरिए चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि इसको पूरी तरह से यूजर्स को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, यूजर्स वेबसाइट पर अपनी रूचि के अनुसार चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी सभी सूचनाएं हासिल कर सकते हैं। इस वेबसाइट को डेक्सटॉप के साथ मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। निर्वाचन आयोग और चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर अलग-अलग भागों में दी गई हैं, जिससे कोई भी इन्हें आसानी से ढूंढ सकता है। वेबसाइट लांच के दौरान चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, अशोक लवासा और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]