स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 20 May 2022 03:39:57 PM
नई दिल्ली। सिक्किम दुनिया का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो शतप्रतिशत जैविक है और यह एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता हैकि विकास और स्थिरता साथ-साथ चल सकते है। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तरी पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर) जी किशन रेड्डी ने सिक्किम के राज्यपाल गंगाप्रसाद और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग की उपस्थिति में एम्फीथिएटर न्यू मोती बाग नई दिल्ली में सिक्किम के 47वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। किशन रेड्डी ने कहाकि भव्य हिमालयी राज्य सिक्किम ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने लिए जगह बनाई है और यह भारत में सबसे तेजीसे समृद्ध होते राज्यों मेंसे एक है। उत्तरी पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ने कहाकि लोग सिक्किम को 'पूर्व का स्विट्ज़रलैंड' कहते हैं, लेकिन इसके बजाय मेरा विश्वास हैकि एक दिन आएगा, जब दुनिया के लोग अपने सुंदर गंतव्यों को 'पश्चिम का सिक्किम' कहेंगे।
उत्तरी पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ने यात्रियों और पर्यटकों से सिक्किम के लोकप्रिय हिस्सों की यात्रा करने का आग्रह किया जैसे-विश्व धरोहर स्थल कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान, शांत और दर्शनीय तीस्ता नदी, सुंदर गुरुडोंगमार झील, जोकि दुनिया की सबसे ऊंची झील है, ज़ुलुक, लाचुंग, लाचेन और युमथांग घाटी आदि। जी किशन रेड्डी ने कहाकि नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर पूर्व क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखा है, यहां केंद्र, राज्य और सिविल सोसायटी के सामूहिक विजन केसाथ कनेक्टिविटी और सुरक्षा की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने कहाकि केंद्र और राज्य सरकारों केबीच ज्यादा से ज्यादा समन्वय और त्वरित सहयोग को बढ़ावा देने केलिए केंद्रीय मंत्री प्रत्येक माह उत्तर पूर्वी राज्यों का दौरा कर रहे हैं, वे लोगों के सुझावों और मांगों को सुनते हैं और सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इनपर आवश्यक कार्रवाई भी करते एवं कराने के प्रयास करते हैं। उन्होंने कहाकि सिक्किम को निवेशकों के नजरों में भी ऊपर उठना चाहिए, पर्यटन, कृषि, पशुधन आदि में विशाल क्षमता को ध्यान में रखते हुए हमें इस शक्ति को दुनिया के सामने लाने की आवश्यता है।
संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने सिक्किम में भारत सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जैसे-कनेक्टिविटी सरकार की प्राथमिक एजेंडों मेंसे एक बन चुकी है, वर्ष 2018 में सिक्किम को पाक्योंग में अपना पहला हवाई अड्डा प्राप्त हुआ, कैपिटल रोड और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाएं 2023 तक पूरी हो जाएंगी, उत्तरी पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने भी कई योजनाओं के जरिए सिक्किम में कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। किशन रेड्डी ने कहाकि इन 8 वर्ष में एनईसी के माध्यम से 215 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई हैं, उत्तर पूर्व सड़क क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 2019 से अबतक 95 करोड़ रूपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, एडीबी सहायता प्राप्त 179 करोड़ रुपये की एक सड़क परियोजना को भी पूरा किया जा चुका है। किशन रेड्डी ने कहाकि 2014-15 से अबतक 491 करोड़ रुपये की लागत वाली 23 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है और इस अवधि के दौरान 702.93 करोड़ रुपये की लागत वाली 46 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहाकि आवंटित बजट 1500 करोड़ रुपये केसाथ पीएम-डिवाइन योजना उत्तर पूर्व क्षेत्र के समग्र विकास केलिए और ज्यादा अवसरों को सामने लेकर आएगी।
किशन रेड्डी ने कहाकि पश्चिम और दक्षिण सिक्किम में 122 करोड़ की दो रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, इससे यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा, इस क्षेत्रमें कृषि, बागवानी और फूलों की खेती की अपार क्षमता का भी दोहन करने की आवश्यकता है। कृषि कार्यबल का गठन यह सुनिश्चित करने केलिए किया गया हैकि इस क्षेत्र की कृषि क्षमता का दोहन किया जाए और इस क्षेत्रमें कृषि मंत्रालय की सभी निधियों का इष्टतम उपयोग किया जाए। किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग सरकार से टास्क फोर्स की बैठकों में उठाए जानेवाले सभी प्रमुख मुद्दों की पहचान करने और इसका सर्वोत्तम उपयोग करने का अनुरोध किया। किशन रेड्डी ने बतायाकि अगले माह सभी मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों केसाथ दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें इस क्षेत्र के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और कहाकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एकसाथ मिलकर पूरे उत्तर पूर्व क्षेत्र के विकास केलिए काम करेंगी।