स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 5 February 2016 05:29:05 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक विशेष अधिष्ठापन समारोह में नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष प्रख्यात त्रिसहकति-पट्टा जनरल राजेंद्र छेत्री को उनकी सराहनीय सैन्य क्षमता एवं भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने में उनके बेशुमार योगदान के लिए भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की। इस अवसर पर प्रशंसात्मक उल्लेख में कहा गया कि जनरल राजेंद्र छेत्री की स्वरहित सेवा, समर्पित भावना एवं उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता सैन्यसेवा की बेहतरीन परंपराओं के अनुकूल है तथा उनकी एवं नेपाल की सेना की विशिष्ट साख को परिलक्षित करती है। जनरल छेत्री ने अपने पूरे शानदार कार्यकाल के दौरान गतिशील नेतृत्व एवं आसाधारण पेशेवर क्षमता प्रदर्शन किया है।
जनरल राजेंद्र छेत्री ने भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच तथा विश्व की अन्य सेनाओं के साथ भी सद्भावना एवं आपसी समझ पर आधारित मित्रता के वर्तमान संबंध को बढ़ावा देने में योगदान दिया है। उनकी सराहनीय सैन्य क्षमता एवं भारत के साथ दीर्घकालिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंध को और अधिक बढ़ाने में उनके असीम योगदान के सम्मान में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनको भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की तो इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह, वायुसेना अध्यक्ष मार्शल अरूप राहा, नौसेना के उप-प्रमुख वाइस एडमिरल पी मुरुगेषन एवं रक्षा सचिव जी मोहन कुमार ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। यह सम्मान भारतीय सेना के शौर्य, प्रोत्साहन और उसकी उच्च परंपराओं का हिस्सा है।