स्वतंत्र आवाज़
word map

शिक्षा को रोज़गार से जोड़ने की जरूरत-मुख्यमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 February 2013 09:12:01 AM

vijay bahuguna in education awards program

देहरादून। राज्य में उच्च शिक्षा के गुणात्मक विकास के साथ ही वोकेशनल एजुकेशन व स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में सीएमएआई के नेशनल उत्तराखंड एजुकेशन अवार्ड 2013 समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सकारात्मक, मिशनरी व आत्मविश्वासी युवा वर्ग ही देश को आगे ले जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में राज्य को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। चार विश्वविद्यालयों को अनुमति इसी दिशा में उठाया गया कदम है। पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को राज्य के विकास व देश की सुरक्षा के लिए चिंताजनक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पॉलिटैक्नीक व आईटीआई संस्थाएं स्थापित की जा रही हैं। शिक्षा को रोज़गार से जोड़ने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि रोज़गारपरक शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट आज की आवश्यकता है। सितारगंज में सिडकुल फेज 2, मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी, सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पर्यटन व ऊर्जा जीडीपी ड्राइवर हो सकते हैं। राज्य में जलविद्युत ऊर्जा की अपार संभावना है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि रोकी गई जलविद्युत परियोजनाओं के संबंध में केंद्र सरकार भावनाओं के साथ ही राज्य की आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखेगी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक सुबोध उनियाल, राजकुमार, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीएस चौहान, सीएमएआई के अध्यक्ष एनके गोयल, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आरसी पाठक, सूर्यकांत धस्माना, एसपी गुप्ता, निमाई घटक, आरएस राठौड़, आदि मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]