स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 February 2013 08:26:28 AM
लखनऊ।भारतीय राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय देहरादून में सत्र 2014 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 1 जून (शनिवार) व 2 जून (रविवार) 2013 को राजकीय जुबली इंटर कालेज निकट सिटी रेलवे स्टेशन लखनऊ में होगी। यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक मंडल लखनऊ डॉ आभा मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया है कि सैन्य विद्यालय में प्रवेश हेतु उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2014 को 11 वर्ष 6 माह से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवेश के समय उम्मीदवार 1 जनवरी 2014 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका होना चाहिए।
राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पत्र विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्रों का एक सेट मंगाने हेतु सामान्य जाति के उम्मीदवार पंजीकृत, स्पीड पोस्ट से क्रमशः रूपए 400 व रूपए 450 तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार रूपए 355 व रूपए 405 का बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय देहरादून (स्टेट बैंक आफ इंडिया तेल भवन बैंक कोड 01576) के पक्ष में भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन पत्र संपूर्ण रूप से भरकर 31 मार्च 2013 तक या उसके पूर्व कार्य दिवस में उप शिक्षा निदेशक (मा0) षष्ट मंडल शिक्षा भवन 58 जगत नारायण रोड लखनऊ के कार्यालय में पंजीकृत, स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर सेवा से अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र की पात्रता हेतु उम्मीदवार के माता-पिता अथवा अभिभावक को उत्तर प्रदेश का सामान्य निवासी होना अनिवार्य है।