स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 28 September 2018 02:31:47 PM
नई दिल्ली। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाईअड्डे और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को अलग-अलग श्रेणी में देश का सबसे बेहतरीन हवाईअड्डा माना गया है। विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 समारोह में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे एल्फांस ने इन दोनों हवाईअड्डों को पुरस्कार प्रदान किए। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को देश के बड़े शहरों के हवाई अड्डों की श्रेणी में सबसे अच्छे हवाईअड्डे का पुरस्कार मिला है, जबकि इंदौर हवाई अड्डे को पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले अन्य श्रेणी के हवाईअड्डों में सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा माना गया है।
देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाईअड्डा मध्य प्रदेश के व्यस्तम हवाईअड्डों में से एक है, जो देश के प्रमुख शहरों से हवाई संपर्क सेवा से जुड़ा है। हवाईअड्डे के टर्मिनल भवन में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रतिवर्ष 20 लाख यात्रियों के आवागमन वाले हवाईअड्डों की श्रेणी में भी इंदौर हवाईअड्डे को बेहतरीन क्षेत्रीय हवाईअड्डे का पुरस्कार मिला है। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे को देश के पहले विश्व धरोहर शहर अहमदाबाद का हवाईअड्डा होने का गौरव प्राप्त है। इसकी भौगोलिक स्थिति इसे प्रमुख घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य स्थलों से जोड़ने में मदद करती है। इस हवाईअड्डे को पांच अंकों के एएसक्यू रेटिंग स्केल पर 4.8 अंक मिले है।
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे को वर्ष 2017 में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा परिषद ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के सबसे बेहतर हवाईअड्डे का पुरस्कार दिया था। पर्यटन को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ पर्यटन मंत्रालय हर साल यात्रा और पर्यटन उद्योग के विभिन्न वर्गों में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान करता है। ये पुरस्कार राज्य सरकारों और संघशासित प्रदेशों, वर्गीकृत होटलों ,विरासत होटलों, पंजीकृत ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर और पर्यटक परिवहन ऑपरेटरों, व्यक्तियों और अन्य निजी संगठनों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाते हैं।