स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 February 2019 05:17:13 PM
लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय एनएसएस और कौशल संवर्धन के विशेष शिविर के दौरान मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन आज इग्नू क्षेत्रीय केंद्र एवं अंगीकृत मलिन बस्ती में किया। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में जनजाति एवं लोककला सस्कृति संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष चंद्रराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुए। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग भी लिया, जिन्होंने मलिन बस्ती में नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। चंद्रराम चौधरी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुए उनसे संवाद किया और जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर समयबद्ध तरीके से उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से पूर्ण करने की बात कही। चंद्रराम चौधरी ने मतदान के महत्व के बारे में बताते हुआ सभी नागरिकों का आह्वान किया वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान देकर अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें और देश सेवा के लिए आगे आएं।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र एनएसएस की इकाई के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान का संचालन किया जा रहा है, इसी क्रम में मतदाता जागरुकता पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। डॉ कीर्ति विक्रम सिंह सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र मतदाताओं को जागरुक करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चला रहा है, जिसके माध्यम से उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही अंगीकृत मलिन बस्ती में भी जागरुकता अभियान चलाकर एवं रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सीवी सिंह एमडी यूपीटेक ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और जीवनभर सीखते रहने एवं अपने कौशल के उन्नयन हेतु प्रयास करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।