स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 7 March 2019 01:59:43 PM
नई दिल्ली। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान ने दिल्ली में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े की मौजूदगी में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू तीन वर्ष की अवधि के लिए किया गया है। इस गठबंधन के तहत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के लिए संकाय, विशेषज्ञों और उद्योग साझेदारों की उद्देश्यपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल के निदेशक एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय गुरुग्राम के कुलपति और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के बीच गठबंधन का उद्देश्य तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान से जुड़े विजन एवं मिशन के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना है। इसके लिए दोनों ही संगठन आवश्यक कार्यांवयन के साथ-साथ सहायक सेवाओं को बढ़ावा देंगे, जिसके तहत विभिन्न क्षमता निर्माण सेवाओं एवं संसाधनों की पेशकश की जाएगी। दोनों ही संगठन उच्च मानक सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहमति एवं गठबंधन के साथ आपस में मिल-जुलकर काम करेंगे, इससे गुणवत्ता की संयुक्त प्रतिष्ठा सुनिश्चित होगी और इसके साथ ही अत्यंत प्रभावशाली ढंग से विभिन्न सेवाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। अनंत कुमार हेगड़े ने समझौते का स्वागत करते हुए कहा है कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का यह प्रयास कौशल भारत के विजन एवं मिशन को मजबूत करने की दिशा में एक अच्छा कदम है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि कौशल भारत मिशन सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि दोनों संगठन परिणाम आधारित गुणवत्ता सजगता रोडमैप पर फोकस करेंगे, ताकि युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण को प्रभावशाली एवं आकांक्षापूर्ण बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कौशल विकास एवं उन्नयन के लिए प्रयास निरंतर जारी रहने चाहिएं। अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि निश्चित तौरपर प्रशिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों का उन्नयन नियमित रूपसे होते रहना चाहिए।