स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
ऋषिकेश/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मंगलवार को ऋषिकेश में यात्रा प्रशासन संगठन के कार्यक्रम में चारधाम यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिवेणी घाट पर पुनः गंगा की धारा लायी जाएगी, आस्था पथ का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा, अत्याधुनिक सुविधायुक्त शौचालयों का निर्माण, शीशम झाड़ी, माया कुंड व चंद्र भागा में सीवरेज कार्य पूर्ण कराया जाएगा, ऋषिकेश में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए 3.50 करोड़ रुपए अतिरिक्त स्वीकृत किए जाएंगे और स्थानीय जनता को हाथियों से हो रही परेशानी के समाधान के लिए एक्शन प्लान बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम से उत्तराखंड की देश-विदेश में प्रतिष्ठा है, चारधाम यात्रा पर्यटन की रीढ़ है, पर्यटन को राज्य की मुख्य आय का साधन बनाया जाएगा, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार में मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। पर्यटन में स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर मिल सकें, इसके प्रयास किए जाएंगे, राज्य में चार धाम के अतिरिक्त और भी अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं, जिनके विकास के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की कि सरकार, व्यवसायी और स्थानीय जनता, यात्रा के दौरान देश-विदेश से आ रहे मेहमान श्रद्धालुओं से ऐसा व्यवहार करे, ताकि वे उत्तराखंड से अच्छी यादें लेकर जाएं।
यात्रा प्रशासन संगठन ने कहा है कि उत्तराखंड के चारों धाम माह अप्रैल में खुल रहे हैं, यह यात्रा सनातन धर्म के लिए श्रेष्ठ यात्रा मानी जाती है, यह उत्तराखंड की संस्कृति, वैश्विक संस्कृति को प्रभावित करती है, यहां के श्रेष्ठतम वातावरण में शांति की खोज में पूरे विश्व के पर्यटक, श्रद्धालु आते हैं। यात्रा प्रशासन संगठन ने चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के प्रबंध किए हैं। संयुक्त रोटेशन यात्रा समिति ऋषिकेश सन् 1972 से चार धाम यात्रा का संचालन करती आ रही है। उत्तराखंड की 9 निजी परिवहन कंपनियों की बसों से यात्रियों को प्रत्येक वर्ष चार धाम यात्रा करायी जाती है। इस समय लगभग 1350 बसें इस व्यवस्था में उपलब्ध कराई गई हैं। हर वर्ष यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वर्ष 2011 में इस व्यवस्था समिति की बसों से लगभग दो लाख साठ हजार यात्री चार धाम यात्रा एवं अन्य पर्यटक स्थलों पर गए थे। रोटेशन के पास हर प्रकार की बसें उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों की स्थिति को बेहतर किया जा रहा है, जिसमें चार धाम यात्रा मार्गों की सड़कों को प्राथमिकता दी जा रही है। पर्वतीय, दुर्गम, सीमांत क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। राज्य में रीवर राफ्टिंग व्यवसाय को और अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि रोज़गार के अवसर बढ़ सकें। परिवहन मंत्री सुरेंद्र राकेश ने कहा कि चार धाम यात्रा में परिवहन की बेहतर व्यवस्था की जा रही है, ट्रांसपोर्टरों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने परिवहन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे चार धाम यात्रा में ऐसी परिवहन व्यवस्था बनाएं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मंत्रिप्रसाद नैथानी विधायक नरेंद्रनगर सुबोध उनियाल, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, विधायक टिहरी दिनेश धनै, विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद्र अग्रवाल, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, नगरपालिका अध्यक्ष ऋषिकेश दीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार रोड स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां बहुगुणा ने कहा कि राज्य के आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप ही राज्य को विकसित किया जाएगा, आंदोलनकारियों की समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद स्मारक के बकाए बिजली का भुगतान मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म मंदिर जाकर मंदिर परिक्रमा भी की।