स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा उपचुनावों में हार के कारणों के बारे में पार्टी के प्रत्याशियों से जानकारी ली। उन्होंने उनसे कहा कि वे जनता के बीच सक्रिय रहकर अन्याय के विरूद्ध सतत् संघर्ष करें। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चुनाव समीक्षा से यह बात सामने आई है कि सत्तारूढ़ दल ने इन उपचुनावों में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया और अफसरों ने भी लोकतंत्र की हत्या के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाई। पार्टी के प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से इनके बारे में विवरण इक्ठ्ठा करने को कहा ताकि उनके विरूद्ध आरोप निर्धारित किए जा सकें।
प्रत्याशियों ने मुलायम सिंह यादव को बताया कि कई स्थानों पर पुलिस ने मतदान के दिन समाजवादी पार्टी नेताओं को घरों में नजरबन्द रखा। आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए बसपा सरकार के मंत्री चुनाव क्षेत्रों में अन्त तक डटे रहे। उनके संरक्षण में फर्जी मतदान कराया गया। समाजवादी पार्टी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची देकर निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव की व्यवस्था का आग्रह किया गया था किन्तु उस पर ध्यान नहीं दिया गया, उल्टे समाजवादी पार्टी के प्रभाव क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बल और बसपा के प्रभाव क्षेत्रों में होमगार्डों की तैनाती की गई। इसके बाद मतदान के समय मनमानी की गई। अपराधियों और असलहों के साथ बसपा मंत्रियों के संरक्षण में फर्जी मतदान कराया गया। एवीएम मशीनों में भी गड़बड़ी की गई।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने वर्तमान स्थिति पर गहरी चिन्ता जताते हुए कहा है कि ये उपचुनाव सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की जीत हैं, इसमें जनता को छला गया है, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की गई है।