स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 November 2013 09:34:34 AM
नई दिल्ली। नेशनल केडेट कोर (एनसीसी) दुनिया का सबसे बड़ा और वर्दीधारी युवा संगठन है। इसकी स्थापना 1948 में की गई थी। इस संगठन ने कल परंपरागत हर्षोल्लास के साथ अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया।
मुख्यालय स्तर के समारोह के एक भाग के रूप में नई दिल्ली के इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इसी तरह पूरे देश में और एनसीसी के छोटे-बड़े कार्यालयों में समारोह हुए। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्ला एवं चयनित एनसीसी कैडेटों ने पूरी एनसीसी की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की।
सभी राज्यों की राजधानियों में भी एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया जाता है, जिसमें कैडेट मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक विकास के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। एनसीसी समाज कल्याण के कार्यों में भी आगे रहा है। अतीत में अनेक गतिविधियों के जरिए और खेल-कूद में भी वह आगे रहा है तथा निशानेबाजी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान अर्जित किये हैं।