स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 04 February 2013 06:27:08 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रविवार को परेड ग्राउंड में ‘नार्दन इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2013’ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मेले से उत्तराखंड की पहचान पूरे देश में जीवंत रहती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ज्ञानभूमि और वीरभूमि है, यहां निवेश का बेहतर माहौल है, देश-विदेश के जाने माने औद्योगिक घराने प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन, स्वास्थ्य और बाग़वानी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से विभाग गठित किया गया है, प्रदेश में टैक्सटाइल पार्क भी स्थापित किया जा रहा है, जिससे बुनकरों को फायदा होगा, इसके अतिरिक्त स्पाइस पार्क की भी स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में लगने वाले मेलों के किराए की धनराशि चार लाख रूपए से घटाकर एक लाख रुपए करने की भी घोषणा की।
लघु उद्योग मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में भी कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं, राज्य सरकार उद्यमियों को हर संभव सहयोग देने के लिए वचनबद्ध है।
आईआईटीईओ के चेयरमैनबीएस नेगी ने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड इवेंट आर्गेनाइजेशन (आईआईटीईओ) का परेड ग्राउंड में आठ दिवसीय फेयर का समापन 10 फरवरी को होगा, इसमें देश व प्रदेश की अवस्थापना, बैंकिंग, ऑटो, रियल स्टेट, पर्यटन, मनोरंजन, हैंडलूम-हैंडीक्राफट, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, उद्योग, आईटी, विज्ञान, चिकित्सा आदि क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख संस्थानों की प्रगति एवं नवीनतम योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए फेयर में स्टॉल लगाए गए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना व गणमान्य लोग उपस्थित थे।