स्वतंत्र आवाज़
word map

हज यात्रा का लाटरी ड्रा 16 मई को

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। हज पर जाने वालों की लाटरी (कुर्रा) 16 मई को निकाली जायेगी। इसके स्थान और समय की सूचना बाद में एसएमएस और अन्य माध्यमों से दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और राज्य हज समिति के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि अब तक लगभग चालीस हजार आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में प्राप्त हुए हैं। सबका इंद्राज कंप्यूटर पर कर लिया गया है और प्रतीक्षारत सभी हज यात्रियों को उनके कवर नंबर की जानकारी फोन, मोबाइल और एसएमएस के माध्यम से दी जा चुकी है, जिन हज यात्रियों को उनके कवर नंबर की सूचना नहीं मिली है वह उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी बताया है कि जिन हज यात्रियों ने पासपोर्ट के लिये आवेदन किया है और उन्हें पासपोर्ट उपलब्ध हो गये हैं, वे अपने पासपोर्ट की छायाप्रति पर अपना कवर नंबर, नाम और जिला अंकित कर राज्य हज समिति के कार्यालय में लाटरी ड्रा से पूर्व उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त जिन हज यात्रियों ने सन् 2008, 2009 एवं 2010 में हज यात्रा पर जाने हेतु आवेदन किया था परंतु लाटरी में नाम न निकलने के कारण वे हज यात्रा पर नहीं जा सके थे, उन्हें भी हज 2011 के लिए यूपीआर श्रेणी में रखा गया है। यदि ऐसे हज यात्रियों को यूपीआर के स्थान पर यूपीएफ जारी हुआ हो तो वे तुरंत राज्य हज समिति को उसकी हेल्पलाइन नंबरों पर सूचित कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]