स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। थल सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने राजस्थान में सुदर्शन शक्ति नामक शीतकालीन सैन्य अभ्यास के प्रदर्शन का निरीक्षण किया। इसमें विभिन्न प्रकार के अभिनव सैन्य अभ्यासों को देखा गया। इस अवसर पर स्थल और वायु सेना के भी अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। जनरल वीके सिंह ने विभिन्न सैन्य कार्रवाइयों और इकाइयों के कार्य संचालनों का भी निरीक्षण किया। अनेक संचालन दलों ने रणनीति और उससे संबंधित भाषणों और कार्रवाइयों को देखा। थल सेना अध्यक्ष ने सूचना प्रणालियों के कार्यों और वायु और थल सेना के सहयोग और तालमेल की कार्रवाइयों को देखा। ऐसी सभी कार्रवाइयां सुदर्शनचक्र कोर के जीओसी के लेफ्टीनेंट जनरल संजीव के निर्देशन में की गयीं। वहां दक्षिणी थल सेना कमांडर और सेना के प्रमुख भी मौजूद थे। तीन महीने की कठोर परीक्षा सुदर्शन शक्ति के साहसिक अभ्यास के बाद इन सैनिकों ने अपने घरों के लिए प्रस्थान किया।