स्वतंत्र आवाज़
word map

वायु सेना ने दो बार पार किया इंग्‍लिश चैनल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की टीम एक ही वर्ष में इंग्‍लिश चैनल को दो बार तैर कर पार करने वाली विश्‍व की पहली टीम बन गई है। ‘डेलफीनस’ नाम की इस टीम ने 5 जुलाई 2012 को इंग्‍लिश चैनल को रिले श्रेणी में 8 दिन में दूसरी बार तैर कर पार किया और 26 जून 2012 को बनाये अपने पहले रिकार्ड को भी तोड़ दिया। इस प्रकार यह टीम एशिया की सबसे तेज रिले तैराकी टीम बन गई है। प्रतियोगिता जीतने के बाद टीम स्‍वदेश वापस पहुंच गई, जहां भारतीय वायु सेना और टीम के सदस्‍यों के परिजनों ने उनका स्‍वागत किया।
इस साल 26 जून 2012 को टीम ने इंग्‍लिश चैनल को पार करने में 12 घंटे 14 मिनट का समय लगाया और पिछले एशियाई रिकार्ड को तोड़ा, जबकि 5 जुलाई 2012 को उसने इंग्‍लिश चैनल को 11 घंटे 25 मिनट में पार करके अपना ही रिकार्ड को तोड़ दिया। इस टीम का नेतृत्‍व विंग कमांडर परमवीर सिंह ने किया। इसके तीन और सदस्‍य थे-फ्लाईट लेफ्टिनेंट नारायणपेठकर, कॉरपोरल एके पटेल और कॉरपोरल एस श्रीहरि। यह टीम ‘एंडयूरेंस ट्रॉफी’ के लिए भी स्‍पर्धा कर रही है, जिसकी घोषणा नवंबर 2012 में की जायेगी, क्‍योंकि सितंबर 2012 तक चैनल को पार किया जा सकता है। अकेले चैनल पार करने के मुकाबले रिले टीम से चैनल पार करना मुश्किल समझा जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]