स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 August 2019 03:50:57 PM
कोच्चि। जापान की नौसेना का मिसाइल विध्वंसक पोत जेएस साजानामी कमांडर सोजी इसकावा के नेतृत्व में कोच्चि के दो दिन के दौरे पर आया हुआ है। जापान के पोत के कमाडिंग अधिकारी ने कोस्ट गार्ड सुपरीटेंडेंट कोइचीरो मइदा, जापान के दिल्ली में रक्षा अटैची कैप्टन टाइको इडा ने नौसेना की दक्षिण कमान के कमांडिग अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
कोच्चि में पड़ाव के दौरान पोत जेएस साजानामी के नौसेनाकर्मी के लिए विभिन्न गतिविधियों और भारत-जापान नौसेनाकर्मियों के बीच बातचीत का आयोजन किया गया। जापान के पोतकर्मियों ने पनडुब्बीनिरोधी युद्ध स्कूल और नेवल आफशोर पेट्रोल वेसल आईएसएस सुनयना का दौरा भी किया। मिसाइल विध्वंसक पोत जेएस साजानामी में 25 अधिकारी, 156 नौसेनाकर्मी और जापान के तटरक्षक बल के 8 कर्मी तैनात हैं और यह 14 अगस्त 2019 को बहरीन के लिए रवाना होगा।