स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 17 March 2022 01:44:35 PM
अगरतला। राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म युक्त युवा संगठन एनसीसी की गतिविधियों की समीक्षा करने केलिए अगरतला का दौरा किया। मेजर जनरल भास्कर कलिता और समूह कमांडरों ने उन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों के कैडेटों की गतिविधियों के बारेमें विस्तार से जानकारी दी, जिसपर लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने एनसीसी डीजी ने त्रिपुरा सरकार में शिक्षामंत्री रतनलाल नाथ और राज्य सरकार के अधिकारियों से बातचीत की तथा कई मुद्दों पर चर्चा की।
बातचीत में एनसीसी केलिए समर्पित इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण, सीमा क्षेत्र विस्तार योजना, कॉलेजों में वैकल्पिक विषय के रूपमें एनसीसी की शुरूआत और त्रिपुरा में एनसीसी गतिविधियों को समग्र रूपसे प्रोत्साहन देने की जरूरत जैसे मुद्दे शामिल रहे। गौरतलब हैकि एनसीसी के पास त्रिपुरा राज्य के आठ जिलों के 95 स्कूलों और कॉलेजों में लगभग 6,000 कैडेट हैं, जिनमें लगभग 2,500 बालिका कैडेट हैं। एनसीसी डीजी ने यहांकी एनसीसी इकाइयों के प्रयासों की सराहना की और कहाकि एनसीसी देश के युवाओं को सेना में प्रवेश का मार्ग है, यह एक ऐसा अनुशासित संगठन है, जिसकी अकसर चर्चा होती है और सराहा जाता है, उन्हें इसपर गर्व है। उन्होंने त्रिपुरा में एनसीसी इकाइयों के योग्य कैडेटों, प्रशिक्षकों तथा नागरिक कर्मचारियों को पुरस्कार भी प्रदान किए।